पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है. इस कारण कप्तान बाबर आजम और उप-कप्तान शादाब खान सहित कई सीनियर खिलाड़ी पूर्व दिग्गजों के निशाने पर हैं. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए अहम मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी. बाबर की अगुआई में टीम अपने एक अहम मैच में 20 अक्टूबर शुक्रवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. इस बीच बड़ी खराब आ रही है. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक पीसीबी के साथ विवाद के चलते अपना पद छोड़ सकते हैं.
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अंडर-19 टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी शाहिद अनवर को दिए जाने से खुश नहीं हैं. वे माेहम्मद यूसुफ को यह जिम्मेदारी दिए जाने के पक्ष में थे. इससे पहले भी इंजमाम और पीसीबी के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहा है. पूर्व दिग्गज बैटर इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से हर महीने सैलरी के तौर पर 7.5 लाख रुपये मिलते हैं. हालांकि इस मसले पर अब तक पीसीबी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
इस महीने की शुरुआत में इंजमाम उल हक को जूनियर पुरुष क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जबकि वह पहले से ही सीनियर टीम के सेलेक्टर थे. 4 सदस्यीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी में तौसीफ अहमद, वजाहतुल्ला वस्ती और वसीम हैदर शामिल हैं. 7 सदस्यीय जूनियर सेलेक्टशन कमेटी में आमेर नजीर, जावेद हयात, महमूद हामिद, नवीद लतीफ, सलमान अहमद और सनाउल्लाह बलूच को जगह मिली है.