वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय संभावित टीम घोषित हो चुकी है. इसमें खूंखार बैटर मार्नस लैबुशेन को मौका नहीं मिला है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा. आइए दाेनों खिलाड़ियों के वनडे के प्रदर्शन को देखते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने हैं. कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं. 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो उसने टूर्नामेंट में उतरने वाली संभावित 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इसमें खूंखार बैटर मार्नस लैबुशेन को जगह नहीं मिली है. ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिरी क्यों उन्हें टीम से बाहर किया गया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को 18 सदस्यीय संभावित टीम घोषित की. इसमें ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज एरॉन हार्डी को जगह मिली है. उनका अभी इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है. वहीं 21 साल के भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संगा भी टीम में हैं. इस गेंदबाज का भी इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है. मार्नस लैबुशेन का वनडे का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव से अच्छा है. ऐसे में क्या सूर्या का पत्ता भी कटेगा, यह देखना होगा.
29 साल के मार्नस लैबुशेन के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 30 मैच की 28 पारियों में 31 की औसत से 847 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 83 का है. दूसरी ओर 32 साल के सूर्यकुमार यादव ने 26 वनडे की 24 पारियों में 24 की औसत से 511 रन ही बना सके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. यानी सूर्या का प्रदर्शन लैबुशेन के मुकाबले कमजोर है.