भारत में इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब भारत इस मेगा टूर्नामेंट को अकेले होस्ट करेगा. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया ने गजब का फॉर्म दिखाया है. पहले एशिया कप की ट्रॉफी जीती और फिर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया.
टीम इंडिया की कमान इस बार रोहित शर्मा के हाथों में होगी. भारतीय टीम के लिए इस धुरंधर बल्लेबाज का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है. पिछली बार विश्वकप में तो उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बरसाए थे. शतकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने रिकॉर्ड बना डाला था. बतौर बल्लेबाज रोहित का प्रदर्शन गजब था लेकिन टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. सेमीफाइनल में टीम की बेहद शर्मनाक विदाई हुई थी.
2019 विश्व कप का सेमीफाइनल कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा. दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी छोड़ने के बाद आखिरी बार टूर्नामेंट में उतरे थे. भारत न्यूजीलैंड से मिले 240 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था.
पूर्व कप्तान ने टीम को मुश्किल के निकालते हुए 216 रन तक पहुंचाया था और दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर 50 रन पर रन आउट हो गया. यहां से मैच पलटा और पूरी टीम 221 रन पर सिमट गई. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी दोबारा भारत की तरफ से खेलने नहीं उतरे.