इजरायल और हमास के बीच 6 दिन का युद्ध विराम खत्म हो चुका है. शुक्रवार को फिर से दोनों ओर से हमले शुरू हो गए. इजरायल अमेरिका के ‘बंकर बस्टर’ बम का इस्तेमाल कर रहा है. पिछले 24 घंटों में हमास के 400 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को तबाह हुए, इस दौरान 178 लोगों की मौत हो गई. जवाबी कारवाई में हमास ने भी इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए, लेकिन इजरायल अपनी एंटी रॉकेट मिसाइल उन्हें नष्ट कर दे रहा है. दोबारा हमले के लिए हमास ने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है.
इजरायल ने हमले का वीडियो जारी किया है. वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि है कि शुक्रवार की सुबह बमबारी में 178 लोगों की जान चली गई. इसमें 578 लोगों के घायल होने की भी सूचना आ रही है.
बंकर बस्टर बम क्या है
907 किलो वजनी ये बम काफी ताकतवर है. इससे पहले अमेरिका इसे अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में प्रयोग कर चुका है. ये बम बंकरो को नष्ट करने के लिए बनाए गए हैं. ये तेजी से जमीन के अंदर जाकर विस्फोट कर जाते हैं. ये कंक्रिट के बने बंकर, सुरंग को भी तबाह करने की क्षमता रखते हैं.
हमास के कमांड सेंटर पर भी हमला
आईडीएफ ने दावा किया है कि हमास ने पहले अटैक करते हुए युद्धविराम का उल्लंघन किया है. इसके बाद आईडीएफ ने जवाबी कारवाई में एक मस्जिद के अंदर इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर हमला करके उसको तबाह कर दिया. इजरायली नौसेना के सैनिकों ने भी हमास के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.
हमास ने भी किया जमकर हमला
गाजा की ओर से शुक्रवार की रात को जमकर हमले किए गए, लेकिन इजरायल के फेमस आयरन डोम ने उन्हें रोक कर नष्ट कर दिया. हमास के हमले में इजरायल की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ.
अमेरिका क्या कह रहा?
हमास ने इजरायल के दोबारा हमले के अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है, लेकिन अमेरिका ने शांतिवर्ता पर जोर दिया है. यूएस के सुरक्षा परिषद के जॉन किर्बी ने कहा कि, ‘युद्धविराम के लिए इजरायल, कतर और मिश्र के साथ काम करते रहेंगे.’ अमेरिका ने आरोप लगाया कि हमास ने बंधकों की सूची जारी नहीं करके युद्धविराम का उल्लंधन किया है. हम चाहते हैं कि हमास जल्द-जल्द सूची जारी करें या रिहा करें, तब हम भी शांति बहाल करने की कोशिश जारी करेंगे.