US राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन ने यूक्रेन को ‘ईरान’ कहा, कभी ‘इराक युद्ध’ … और अब जेलेंस्‍की को इस नाम से पुकारा, अमेर‍िकी बोले-उम्र हो गई, आराम करें…

अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन शिखर सम्मेलन (NATO Summit) के दौरान एक बड़ी गलती की ज‍िसका वीड‍ियो सामने आया है. नाटो श‍िखर सम्‍मेलन को संबोधित करने के वक्‍त जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपत‍ि वलोड‍िम‍िर जेलेंस्‍की (Ukraine President Zelenskyy Volodymyr) को रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लादि‍मीर पु‍त‍िन (Russian President Putin Vladimir) के साथ म‍िक्‍स करते हुए ‘व्‍लाद‍िमीर‘ कहा. बाइडन को अपनी गलती का तुरंत अहसास भी हुआ और उन्‍होंने अगले वाक्‍य में सुधार भी कि‍या. शिखर सम्मेलन का आयोजन लिथुआनिया (Lithuania) की राजधानी व‍िन‍ियस (Vilnius) में क‍िया गया.

एनडीटीवी में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, ”व्लादिमीर और मैं… मुझे इतना परिचित नहीं होना चाहिए.” इतना कहने के बाद बाइडेन को तुरंत इसका अहसास हुआ और उनको लगा क‍ि उन्‍होंने वलोड‍िमीर को व्‍लाद‍िमीर संबोधि‍त कर द‍िया है. इसका तुरंत अहसास होने के बाद जो बाइडेन ने अगले वाक्‍य में सुधार क‍िया.

उन्होंने कहा क‍ि जब मैं यूक्रेन में था और जब हम दूसरी जगहों पर मिले थे, तब ज़ेलेंस्की और मैंने इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह की गारंटी दे सकते हैं. खास तौर पर, पुतिन और ज़ेलेंस्की प्रत्येक एक ही नाम का एक अलग वर्जन रखते हैं, जिसमें “वलोडिमिर” यूक्रेन में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला वर्जन है.

इस बीच बाइडेन के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसमें कई लोगों ने कहा कि उन्हें अब आराम करने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा क‍ि निश्चित रूप से अमेरिका को अपने राष्ट्रपति का बचाव करना चाह‍िए और स्वीकार करना चाहिए कि उन्हें र‍िटायर होने की जरूरत है… यह शर्मनाक है और निश्चित रूप से सभी अमेरिकी, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों को यह स्वीकार करना होगा.

कुछ लोगों ने यह कहते हुए उनका बचाव भी किया कि यह एक आसान गलती थी क्योंकि ‘वलोडिमिर’ और ‘व्लादिमीर’ एक ही नाम के भिन्न रूप हैं, और वे एक जैसे लगते हैं. एक दूसरे उपयोगकर्ता ने कहा क‍ि यह वस्तुतः उसका पहला नाम है. रूसी व्लादिमीर को वलोडिमिर कहने का यूक्रेनी तरीका है. एक अन्य ने कहा कि व्लोडिमिर और व्लादिमीर वास्तव में उतने अलग नहीं हैं जितने वे हैं. जाहिर तौर पर यह आदर्श नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने गलती से ओसामा को ओबामा भी कह दिया.

यह हाल के दिनों में यूएस प्रेज‍िडेंट बाइडेन द्वारा की गई गलतियों की एक सीरीज का एक हिस्सा है. जो बाइडेन ने 2022 स्टेट ऑफ द यूनियन के संबोधन के दौरान भी एक बड़ी गलती करते हुए “यूक्रेन” को “ईरान” कह दिया था, जबकि वह इस बारे में बोल रहे थे कि कैसे रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने देश पर आक्रमण किया था.

जो बाइडेन ने कहा क‍ि पुतिन (राजधानी शहर) कीव को टैंकों से घेर सकते हैं, लेकिन वह कभी भी ईरानी लोगों के दिल और आत्मा को हासिल नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या जिस विधायक की मृत्यु हो चुकी है, वह व्हाइट हाउस सम्मेलन के दौरान मौजूद था. पिछले महीने, इसी तरह की मौखिक चूक में बाइडेन ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन “इराक में युद्ध हार रहे थे” जबकि उनका मतलब यूक्रेन से था.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनमत सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकांश अमेरिकी उनकी उम्र को लेकर चिंत‍ित हैं. हालांकि, राष्ट्रपति बाइडेन के डॉक्टर ने फरवरी में शारीरिक परीक्षण के बाद उनको स्वस्थ और “ड्यूटी के लिए फिट” घोषित किया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *