इजरायल-हमास के बीच जंग तेज हो गई है. पूरी दुनिया इस जंग पर बंट चुकी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में हमास से हमदर्दी दिखाते हुए बयान दिया था. अब इस बयान पर इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. दरअसल गुटेरेस ने कहा था कि हमास द्वारा किया गया हमला ऐसे ही नहीं हुआ है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिल्डैड एर्दान ने सेना रेडियो पर कहा ‘उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है. उनकी इस टिप्पणी के कारण हम संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को वीजा जारी करने से इनकार कर रहे हैं. हमने पहले ही मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स को वीजा देने से इनकार कर दिया है.’
मालूम हो कि सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए गुटेरेस ने कहा था कि मिडिल ईस्ट में स्थिति समय के साथ और अधिक गंभीर होती जा रही है और गाजा में युद्ध उग्र होता जा रहा है और पूरे क्षेत्र में खतरा बढ़ रहा है. गुटेरेस की इस टिप्पणी के बाद इजरायल काफी भड़क गया और उसने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के इस्तीफे और माफी की मांग कर डाली.