सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले ही दिन 44 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. टाइगर 3 इस साल की मच अवटेड फिल्मों में से एक रही है. जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, लोग धड़ल्ले से सलमान और कैटरीना का एक्शन देखने जा रहे हैं. फैंस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान के वीडियो और तस्वीरें भी सिनेमाघरों से शेयर कर रहे हैं. इन वीडियो में फैंस को सीटियां बजाते और चीयर करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कुछ फैंस ने मुसीबत को आमंत्रण दे दिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र के मालेगांव में सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल में जम कर आतिशबाजी हुई. फैंस ने सिनेमाघर में ही इतनी आतिशबाजी की कि दिवाली जैसा माहौल हो गया. हालांकि इससे सिनेमाघर में भगदड़ मचगई. मामला सामने आने के बाद मालेगांव पुलिस जांच में जुट गई है.
यह मामला मालेगांव के मोहन सिनेमाघर का है. यह घटना दिवाली की रात 9 से 12 बजे के शो के बीच हुई थी. पुलिस ने वीडियो हासिल कर इसकी जांच शुरू कर दी है. आतिशबाजी में एक ही शख्स था या कई लोग इसकी जांच भी पुलिस करेगी. जांच के बाद ही पुलिस आरोपी के खिलाफ एक्शन लेगी. लोगों का कहना है कि इससे सिनेमाघर में आग लग सकती थी. कइयों ने जानें जा सकती थीं.
स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है ‘टाइगर 3’
बता दें, ‘टाइगर 3’ सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’ की तीसरी किस्त है. इससे पहले टाइगर जिंदा आई थी, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. यह यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है. इससे पहले आई फिल्में ‘पठान’ और ‘वॉर’ भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रही.
‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो
जिस तरह ‘पठान’ में सलमान खान का एक लंबा कैमियो था, वैसे ही ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो है. सिनेमाघरों से फिल्म में ऋतिक और शाहरुख के एंट्री के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा कैटरीना कैफ के एक्शन सीक्वंस को फैंस शेयर कर रहे हैं.