‘The Archies’ में सुहाना-खुशी-अगस्त्य नंदा को कास्ट में झेलना पड़ा प्रेशर? जोया ने खोला राज, बताया सच

जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) रिलीज होने को तैयार है. आने वाली यह फिल्म बॉलीवुड के किंग खान से लेकर महानायक तक के लिए बेहद खास है. इसके साथ ही इस फिल्म से बॉलीवुड को एक साथ कई सारे सुपरस्टार मिलने वाले हैं, लेकिन ये बातें फिल्म की सफलता पर निर्भर करती हैं. हालांकि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया. बता दें कि इस फिल्म को लेकर जोया अख्तर लंबे वक्त से ट्रोल हो रही हैं.उन पर नेपोटिज्म के आरोप लगे थे.अब जोया ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

आपको बता दें कि आने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), फिल्म प्रोड्यूसर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) जैसे स्टारकिड्स अपना डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म इन सभी के लिए बेहद खास है. फिल्म नेटफ्लिक्स (The Archies Netflix) पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले जोया ने बताया है कि इन स्टारकिड्स को लॉन्च करने का ऊपर कोई प्रेसर है कि नहीं. इसके साथ ही उन्होंने उन पर आरोप लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने फिल्म में सभी कलाकारों की योग्यता के आधार पर लिया है.

ऑडिशन में परफेक्ट लगे तीन सितारे
इंडिया टुडे से बातचीत में जोया अख्तर ने कहा कि उनके मन में भी ये बातें आई थीं, लेकिन फिर उन्हें लगा कि उन्हें इस तरह से नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने तीनों कलाकारों को ऑडिशन में देखा और वे इन किरदारों के लिए वे उन्हें एकदम परफेक्ट लगे थे. उनका कहना है कि वो किसी को भी कास्ट कर सकती थीं, लेकिन उन्हें चुना, जिन्हें वे ‘दि आर्चीज’ के लिए बेस्ट मानती हैं. जोया ने कहा ‘मुझे पोस्टर में सात बच्चे दिखते हैं, जो मुझे रोमांचक लगता है. नेटफ्लिक्स और टाइगर बेबी प्रोडक्शन ने पोस्टर पर सात बच्चों को जगह दी, लेकिन मीडिया सिर्फ तीन (सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा) के बारे में बात कर रही है, फिर हमारी ओर मुड़कर नेपोटिज्म के बारे में पूछती है. दरअसल, आप लोग बाकी चार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आपने उनके खास पलों को छींना है. यह देखकर दुख होता है.’

योग्यता के हिसाब से कलाकार चुने हैं
जोया ने आगे कहा, ‘अगर मैं उन्हें कास्ट न करती तो यह बहुत अजीब होता. यह गलत है कि किसी को इसलिए कास्ट न किया जाए क्योंकि वह मशहूर नहीं है और किसी को इसलिए कास्ट न करना, क्योंकि उनके माता-पिता मशहूर हैं भी उतना ही गलत है. मैंने योग्यता के हिसाब से कलाकार चुने हैं.आप इस बात को नहीं नकार सकते कि वे इसके लिए योग्य हैं. आखिर में मुझे भी अपनी फिल्म की परवाह है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *