T20I Records 2023: भारत के लिए किसने खेले सबसे अधिक मैच, किसने बनाए ज्यादा रन और कौन विकेट लेने में नंबर-1?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर को बैंगलोर में टी20 मुकाबला हुआ. भारतीय टीम इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां उसे 3 टी20 मैच और खेलने हैं. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. इस कारण चयनकर्ताओं की हर टी20 मुकाबले पर पैनी नजर है. आइए देखते हैं कि साल 2023 में किसी भारतीय को सबसे अधिक टी20 मैच खेलने का मौका मिला. किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए और किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट झटके.

भारत ने साल 2023 में कुल 21 टी20 मैच खेले आए हैं. इनमें से 13 में उसे जीत मिली है. जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा है. अगर खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के लिए सबसे अधिक मैच अर्शदीप सिंह ने खेले हैं. अर्शदीप ने इस साल 19 मैच खेले हैं.

बात करें सबसे ज्यादा रन बनाने की तो इस लिस्ट में भी नंबर-1 भारतीय सूर्यकुमार यादव ही हैं. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्या ने इस साल 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इन 16 मैचों में 44.38 की औसत से 572 रन बनाए हैं.

साल 2023 के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सूर्या सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. लेकिन जो बैटर एक से नंबर चार तक हैं, वे सभी उन टीमों के हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल नहीं हैं. इन सभी ने सूर्या के मुकाबले मैच भी ज्यादा खेले हैं.

साल 2023 में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने की लिस्ट में नंबर-1 भारतीय अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप सिंह ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच में 24 विकेट लिए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *