भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी टीम में 4 स्पिनरों को चुना है, जबकि तेज गेंदबाजों की संख्या तीन ही है. इससे पता चलता है कि भारतीय चयनकर्ताओं को अमेरिका और वेस्टइंडीज में धीमी पिच की उम्मीद है. क्या भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को चुनकर कोई गलती की है. तेज गेंदबाजी में पसंद पर भी सवाल उठे हैं.
आईपीएल शुरू होने से पहले तेज गेंदबाजी विभाग में सिर्फ जसप्रीत बुमराह का चयन तय था जबकि अन्य तेज गेंदबाजों को लीग में खुद को साबित करना था. मंगलवार को चुनी गई टीम को देखते हुए चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रुख अपनाया और एक जून से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना. संदीप शर्मा, आवेश खान और टी नटराजन जैसे तेज गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्होंने मौजूदा आईपीएल में डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में अपने गेंदबाजी कौशल से प्रभावित किया.
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 10 और अर्शदीप ने 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन दोनों का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन भारत के लिए उनके अतीत के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम जगह मिली है. यह जोड़ी नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखती है, लेकिन टी20 क्रिकेट में यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि कोई गेंदबाज डेथ ओवर में बल्लेबाजों को कैसे रोकता है. अर्शदीप और सिराज दोनों ही आईपीएल में डेथ ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
मोहम्मद सिराज ने 9.50 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं जबकि अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने प्रति ओवर 9.63 रन की दर से रन लुटाए हैं. अर्शदीप ने हालांकि नौ मैच में 12 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में भी 10 विकेट हासिल किए थे.
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की राय में विश्व कप में तीन तेज गेंदबाजों को ले जाना काफी होगा और उन्हें चुने गए खिलाड़ियों से भी कोई दिक्कत नहीं है. प्रसाद ने कहा, ‘वहां की पिचों से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और इसीलिए वे चार स्पिन विकल्पों के साथ जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अंतिम एकादश में मैं हार्दिक पंड्या के साथ केवल दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को खेलता हुआ देखता हूं. मैं बुमराह और सिराज के साथ शुरुआत करना चाहूंगा लेकिन प्रबंधन विपक्षी बल्लेबाजों के संयोजन के आधार पर सिराज और अर्शदीप में से एक को चुन सकता है.’