भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 50वें मैच में गजब की गेंदबाजी की. भुवी ने मैच के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक जीत दिलाई. दो दिन पहले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था जिसमें भुवी का नाम नहीं था. भुवनेश्वर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से यह जता दिया कि अभी भी उनके काफी क्रिकेट बाकी है. आखिरी ओवर के दबाव वाले पल में भुवनेश्वर ने संयम रखते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को जीत के लिए 6 गेंदों पर 13 रन की दरकार थी. उसके 6 विकेट गिर चुके थे. राजस्थान की ओर से क्रीज पर आर अश्विन (R Ashwin) और रोवमैन पॉवेल (Roman Powell) की जोड़ी थी. पॉवेल 17 और अश्विन एक रन बना चुके थे. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को गेंद थमाई. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने सिंगल लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर पॉवेल आए. पॉवेल ने दूसरी गेंद पर दो रन लिए. तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर पॉवेल ने दौड़कर दो रन लिए. इसके बाद राजस्थान को जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन की जरूरत थी. पांचवीं गेंद पर पॉवेल ने दो रन लिए. इसके बाद राजस्थान को 1 गेंद पर 2 रन की दरकार थी. भुवनेश्वर ने आखिरी गेंद पर पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर हैदराबाद को 1 रन से जीत दिला दी.