सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. पैट कमिंस की अगुवाई में खेल रही हैदराबाद की टीम ने क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया. एसआरएच ने इस जीत से आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ने का हक हासिल कर लिया है. केकेआर ने क्वालिफायर-1 में एसआरएच को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई है.
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर 2 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उसके गेंदबाजों ने एसआरएच को 9 विकेट पर 175 के स्कोर पर रोक दिया. चेन्नई की पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी. इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन उसके बैटर तो आयाराम गयाराम साबित हुए. सिर्फ यशस्वी जायसवाल (42) ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए.
ट्रेंट बोल्ट ने बिगाड़ी हैदराबाद की शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में ही 3 विकेट झटककर सनराइजर्स हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने अभिषेक शर्मा (12), राहुल त्रिपाठी (37) और एडेन मार्करम (1) को आउट किया. ट्रेंट बोल्ट ने ये तीनों विकेट अपने पहले तीन ओवर में ही झटक लिए. थोड़ी देर बाद संदीप शर्मा ने ट्रैविस हेड (34) को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन कर दिया.
क्लासेन ने संभाला मोर्चा
57 रन पर तीसरा और 99 पर चौथा विकेट गंवाने वाली हैदराबाद की टीम को हेनरिक क्लासेन ने संभाला. दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बैटर ने 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. क्लासेन ने नीतीश रेड्डी (5) और अब्दुल समद (0) के जल्दी आउट होने के बाद शाहबाज अहमद के साथ मिलकर हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद की टीम एक समय 120 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से क्लासेन, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (5) और जयदेव उनदकट (5) ने अपनी टीम को 175 रन तक पहुंचाया.