अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की चर्चा जोरों पर चल रही है. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. जबकि डायरेक्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है. ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ भी कॉप यूनिवर्स हिस्सा रही है. सिंबा में अजय देवगन की एंट्री देखी गई थी. जबकि ‘सूर्यवंशी’ में अब अजय और रणवीर सिंह की एंट्री हुई थी.
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन तो लीड रोल में होंगे ही. वहीं, डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय पहले ही 2 बड़े स्टारकास्ट का नाम अनाउंस कर चुके हैं. अब इस फ्रेंचाइजी और कॉप यूनिवर्स में एक और बड़े एक्टर की एंट्री हो रही है. इसके साथ ही रोहित और अजय ने इस स्टार की फिल्म में ग्रैंड एंट्री होने का भी दावा किया है.
अजय देवगन पिछली फिल्मों की तरह ‘सिंघम अगेन’ में वाजीराव सिंघम के किरदार में दिखाई देंगे. जिस तरह सुपरस्टार्स की एंट्री हो रही है, उससे लगता है कि फिल्म में करप्शन, आतंकवाद समेत महिलाओं से जुड़े मुद्दों को दिखाया जा सकता है.
रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर अनाउंस किया था कि दीपिका भी फिल्म में महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी. उनका फर्स्टलुक भी फिल्म में वह शक्ति शेट्टी के किरदार में दिखाई देंगी.