Singham Again में रणबीर कपूर की एंट्री? रोहित शेट्टी संग यूनिफॉर्म में दिखे RK, लोग बोले- वर्दी में…

रोहित शेट्टी और अजय देवगन फिल्म सिंघम अगेन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. आज ही फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. उनके लुक के साथ ही एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रोहित के साथ रणबीर कपूर भी दिख रहे हैं. रणबीर ने पुलिस ऑफिसर की यूनिफॉर्म पहनी हुई है. वह कमर में एक बंदूक भी लटकाए हुए हैं. इस तस्वीर में एक अन्य एक्टर भी है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि रोहित की कॉप यूनिवर्स में रणबीर की एंट्री हो गई है.

रोहित शेट्टी के साथ रणबीर कपूर का पुलिस ऑफिसर वाला किरदार देखकर लोगों का कहना है कि वह सिंघम अगेन में कुछ ही देर के लिए होंगे. कुछ कहना है कि वह टाइगर श्रॉफ की तरह नई कास्ट के तौर पर हिस्सा लेंगे. रोहिते हाल में फिल्म में शामिल नए एक्टर्स का खुलासा किया था, जिसके तहत दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ इसका हिस्सा हैं.

रणबीर कपूर और रोहित शेट्टी को एक साथ देखने के बाद शायद ही लोगों के कयास ठीक हो. लेकिन अभी के लिए यह सिर्फ एक विज्ञापन है. रणबीर ने एक एडवर्टीजमेंट के लिए पुलिस ऑफिसर यूनिफॉर्म पहनी है. फैंस रणबीर को इस लुक में देखकर रोहित से उन्हें सिंघम अगेन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, “उन्हें एक पुलिस ऑफिसर के रूप में एक फिल्म करनी चाहिए. वह बहुत अच्छे लग रहे हैं.” एक अन्य फैन ने लिखा,“झूठ नहीं बोलूंगा, आरके अच्छे लग रहे हैं, यार पुलिस की वर्दी में, लव यू आरके.” कुछ फैंस ने हैरानी भी ताई और लिखा, “मुझे लगा ये भी कॉप यूनिवर्स में आ गए.”

बता दें, रणबीर कपूर इन दिनों ‘एनिमल’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में उनके अपॉजिट रश्मिका मंदाना हैं. अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. बॉबी देओल फिल्म में विलेन बने हैं. तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार निभा रही हैं. इसके डायरेर्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं. यह हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *