शोएब अख्तर बेशक विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में खूब सुर्खिायां बटोरीं थी. जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
शोएब अख्तर क्रिकेट का एक ऐसा नाम है. जिसे सालों तक याद रखा जाएगा. एक ऐसा गेंदबाज जिसने अपने करियर में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाजों को परेशान किया.
शोएब अख्तर का जन्म आज ही के दिन 13 अगस्त 1975 को रावलपिंडी में हुआ था. आज शोएब अख्तर 47 साल के हो गए हैं. इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने करियर में खूब सुर्खियां बटोरीं है. आइए जानते हैं करियर की 5 दिलचस्प बातें.
आज भी अगर तेज गेंदबाजी की बात आती है तो शोएब अख्तर के सामने किसी अन्य बॉलर का टिकना मुश्किल हो जाता है. आज तक शोएब अख्तर का रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. साल 2003 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसकी गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की थी.
अपनी ऑटोबायोग्राफी में शोएब अख्तर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर को उनसे डर लगता था. उन्होंने लिखा था कि फैसलाबाद की स्लो पिच पर भी सचिन तेंदुलकर को मेरी पेस से डर लगता है. हालांकि, इसके बाद तेंदुलकर के फैंस ने उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया था.
शोएब अख्तर काफी गुस्सैल किस्म के इंसान थे. ऐसे कई मुकाबले हुए जिसमें उन्होंने अपना आपा खोया. एक बार तो साल 2011 में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ से झगड़ा कर लिया था.
शोएब अख्तर ड्रग्स लेने के मामले में बैन भी हो चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में अख्तर नांद्रोलोन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. जो आईसीसी द्वारा बैन किया हुआ एक ड्रग है. घटना के बाद आईसीसी ने कड़ा एक्शन लेते हुए अख्तर को 2 साल के लिए बैन कर दिया था.
2002 में शोएब अख्तर को बांग्लादेश टूर के दौरान क्राउड में बैठे कुछ लोग ने ईट से मारा था. इसके बाद अख्तर घायल हो गए थे. जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था. अगले साल जिंबाब्वे के दौरे पर उन्होंने क्राउड में बॉटल फेंक दी थी. इसके बाद उन्हें बैन किया गया था.