Scam 2010 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, गुस्सा हुआ सहारा इंडिया परिवार, मेकर्स-एक्टर्स के खिलाफ दी लीगल एक्शन की धमकी

हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इसके अगली कड़ी आई ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ आई जिसे भी खूब सराहा गया. हालांकि हंसल ने इसे डायरेक्ट नहीं किया. वह इसके एग्जक्युटिव प्रोड्यूसर थे. अब इसकी तीसरी कड़ी ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ मोशन पोस्टर रिवील किया गया है. इसे हंसल ने खुद डायरेक्ट किया है. मेकर्स ने दो दिन पहले मोशन पोस्टर अनवील किया और बताया कि यह जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होगी.

मेकर्स के इस अनाउंसमेंट सहारा इंडिया परिवार ने आपत्ति जताई है. सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय थे. पिछले साल नवंबर में सुब्रत रॉय का निधन हो गया था. सहारा इंडिया परिवार ने ‘स्कैम’ वेब सीरीज के मेकर्स पर निशाना साधा है. ‘स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा’ सीरीज तमल बंद्योपाध्याय की किताब ‘सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर आधारित है.

सहारा इंडिया परिवार ने शनिवार को एक बयान में कहा, “‘स्कैम’ के मेकर्स ने पैसे और सस्ती पॉपुलैरिटी के लिए ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ बना रहे हैं. यह उनका अपमानजनक और घोर निंदनीय काम है. सहारा इंडिया परिवार इसमें शामिल सभी व्यक्तियों और पार्टियों की निंदा करता है और उनके अपमानजनक व्यवहार का विरोध करेगा.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *