Sam Bahadur देख भावुक हुए विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल, तो वाइफ कैटरीना हुई हैरान कहा- यादगार परफॉर्मेंस

‘सैम बहादुर’ आज 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. नेटिजन्स सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू करते हुए विक्की कौशल की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर विक्की के पिता श्माम कौशल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी पोस्ट शेयर किया है. कैट ने जहां विक्की की फिल्म और उनकी एक्टिंग को क्लासिक फिल्म कहा है. वहीं सैम मानेकशॉ के किरदार में विक्की को देख उनके पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म की डारेक्टर मेघना गुलजार को धन्यवाद कहा है.

‘सैम बहादुर’ देखने के बाद विक्की के पिता ने एक नोट शेयर किया है. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस शानदार फिल्म कहा है. उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील भी किया है. विक्की ने पिता श्याम ने लिखा, ‘भगवान की कृपा से कल विक्की पुत्तर की फिल्म ‘सैम बहादुर’ देखी. बहुत विनम्र, धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. भारत के पहले फील्ड मार्शल के बारे में एक अवश्य देखी जाने वाली फिल्म. धैर्य, दृढ़ संकल्प और बुद्धिमत्ता की एक प्रेरणादायक कहानी. उत्कृष्ट निर्देशन और प्रदर्शन. धन्यवाद मेघना. लव यू विक्की पुत्तर. रब रक्खा.’

विक्की के पिता के अलावा उनकी लविंग वाइफ कैटरीना ने भी फिल्म देखने के बाद रिव्यू किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर विक्की की फिल्म और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफें की. कटरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सैम बहादुर – मेघनागुलज़ार इतनी पोएटिक सुंदर क्लासिक फिल्म, जो दूसरे युग में ले गई.. आप हर शॉट में उनकी कहानी और विस्तार पर ध्यान देने का जुनून देख सकते हैं। और सैम !!….ग्रेस, वीरता, धैर्य’ क्या परफॉर्मेंस है, फ्लॉलेस, मैं तो हैरान हूं, आप बहुत इंस्पायरिंग हैं, आप अपनी कला के प्रति ईमानदार हैं’ आपको स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ’ मैंने पिछले साल आपको खुद को इस फिल्म के लिए बदलते और सैम बनते हुए देखा है’ याद रखे जाने वाली परफॉर्मेंस ‘.

‘सैम बहादुर’ फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. सैम बहा्दुर के ट्रेलर को नेटिज़न्स से अद्भुत प्रतिक्रिया मिली और उन्हें कहानी पसंद आई. विक्की को सैम के रूप में उनके असाधारण प्रदर्शन और उनके अभिनय कौशल के लिए प्रशंसा मिली. फिल्म को डायरेक्टर मेघना गुल्जार ने निर्देशित किया है. फिल्म में विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म 75 करोड़ में बनाया गया है. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल के लिए विक्की ने 10 करोड़ लिए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *