प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ लंबे समय से अटक रही थी. लेकिन अब लगता है फिल्म की टीम ने फुल प्लान बना लिया है. प्रभास स्टारर ‘सालार’ के लिए बड़े लेवल प्लानिंग की गई है और अब लगातार दर्शकों को ‘सालार’ से जुड़ी कोई ना कोई खबर मिलेगी. उधर, प्रभास की टक्कर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से होने वाली है. दोनों की फिल्में एक ही दिन 22 दिसम्बर को रिलीज होने वाली हैं. प्रभास की टीम ने कुछ सरप्राइज प्लान किए हैं, जिससे शाहरुख खान की मार्केटिंग टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
शाहरुख खान के लिए यह साल बेहतर साबित हुआ है. उनकी दो बड़ी फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ इस साल रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. दूसरी तरफ ‘प्रभास’ की फिल्म शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के बाद 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा. अब बीते दिनों ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है, जो 22 दिसम्बर है यानी फिल्म शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ के साथ क्लैश करेगी.
प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो पहले ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. बीते दिनों जून में ‘आदिपुरुष’ जैसी डिजास्टर देने के बाद प्रभास को एक हिट की तलाश है और उन्हें ‘सालार’ से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म पर कुछ काम बाकी होने के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया था और इससे जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आ रही थी. निराश फैंस को तब राहत मिली जब मेकर्स ने 22 दिसम्बर को फिल्म के रिलीज होने की घोषणा की.