प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर उनके फैंस के बीच काफी उत्साह है. फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का दर्शक इंतजार कर रहते हैं. प्रशांत नील की इस फिल्म का लोगों के बीच में कितना क्रेज है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग गूगल पर ‘सालार’ का मतलब ढूंढ रहे हैं. प्रभास का फिल्म में नाम ‘सालार’ है और यही फिल्म का टाइटल रखा गया है. आइए, आपको फिल्म टाइटल का मतलब बताते हैं…
प्रशांत नील पहले यश के साथ ‘केजीएफ’ के दो चैप्टर बना चुके हैं. दोनों ही फिल्मों ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया था. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि प्रभास के लिए भी प्रशांत लकी साबित होंगे और उनका ‘ब्रैंड प्रभास’ बना रहेगा. जून में आई ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने प्रभास को बड़ा झटका दिया था. ऐसे में अब उन्हें एक बड़ी हिट की तलाश है. फिल्म सालार 400 करोड़ के बजट में बनी है और यह 28 सितम्बर को रिलीज होगी.
‘सालार’ का अर्थ और कहानी से कनेक्शन
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का अर्थ है लीडर, सेनापति या योद्धा. यानी वह जो सबको लीड करता है और रक्षक की भूमिका निभाता है. प्रभास की फिल्म की थीम भी यही है. यही कारण है कि प्रशांत नील ने फिल्म के लिए यह टाइटल चुना है. फिल्म की कहानी के अनुसार प्रभास अपनों की रक्षा करता है और हर मुसीबत के सामने सेनापति की तरह डटकर खड़ा रहता है.
बता दें कि फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म सितम्बर के अंत में रिलीज होगी. वहीं, सितम्ब की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज होगी, जिसमें विजय सेतुपति और नयनतारा अहम भूमिका में नजर आएंगे.