आरजेडी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आधिकारिक रूप से अपने 22 प्रत्याशियों के नाम का मंगलवार देर रात ऐलान कर दिया. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है. पार्टी ने वैशाली से मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा है.
गया से पार्टी ने कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई से अर्चना रविदास, बाकां से जयप्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव, बक्सर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चंद्रहास चौपाल, पाटलीपुत्र से डॉ. मीसा भारती, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, उजियारपुर से आलोक कुमार महतो, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल और मधेपुरा प्रो. कुमार चंद्रदीप को उम्मीदवार बनाया है.
सीवान सीट होल्ड पर
पिछले दिनों महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे के बाद आरजेडी के खाते में प्रदेश की 40 में से 26 सीटें आई थीं. आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को भी दी हैं. सीवान पर पार्टी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.