रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 187 रनों के अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. आरसीबी की 13 मैचों में यह छठी जीत है. इस जीत से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग 35 प्रतिशत चांस बढ़ गए हैं. वहीं दिल्ली की तेरह मैचों में यह सातवीं हार है. दिल्ली कैपिटल्स के 12 अंक हैं. आरसीबी को लीग स्टेज में एक और मैच खेलना है. वह अपना आखिरी मुकाबला जीतकर 14 अंक तक पहुंच सकती है. आरसीबी की लगातार यह पांचवीं जीत है. इस जीत से आरसीबी पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी की जीत से उसके प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग 35 प्रतिशत चांस बढ़ गए हैं.
आरसीबी की ओर से 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई. दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने की. वॉर्नर एक रन बनाकर आउट हुए वहीं मैकगर्क 21 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए. दिल्ली ने अपने 4 विकेट 30 के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे. अभिषेक पोरेल 2 रन जबकि कुमार कुशाग्र 2 रन बनाकर आउट हुए. शाई होप 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं ट्रिस्टन स्टब्स 3 रन बनाकर रनआउट हो गए. कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वह अपनी टीम को मझधार में छोड़कर चले गए. अक्षर ने 39 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली.