रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज के बाद से ही दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया और अब सोशल प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन चुकी करण जौहर निर्देशित फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. फिल्म अब तक 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है और अभी भी अपनी शानदार कहानी, भव्य सेट और चार्टबस्टर म्यूजिक के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. इस बीच रणवीर सिंह ने बताया कि जब वह अपनी रियल लाइफ रानी यानी दीपिका पादुकोण को फिल्म दिखाने लेकर गए तो उनका रिएक्शन कैसा था. इसके साथ ही रणवीर ने फिल्म पर अपने पेरेंट्स के रिएक्शन का भी खुलासा किया.
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म पर दीपिका पादुकोण के रिएक्शन पर बात की. एक्टर ने कहा- ‘उन्हें ये बहुत ज्यादा पसंद आई. ये मेरी जिंदगी का सबसे यादगार और संतोषजन फिल्म देखने का अनुभव था. मैं उन्हें शनिवार रात फिल्म देखने के लिए लेकर गया. वहां सिर्फ हम दोनों थे, आखिरी लाइन में बैठे. मैं फिल्म पहले ही देख चुका था, इसलिए मैं सच कहूं तो सिर्फ उनका रिएक्शन देखने के लिए उनके साथ बैठा था.’
रणवीर आगे कहते हैं- ‘वह लगातार ताली बजा रही थीं, सीटियां बजा रही थीं, रो रही थीं और कई बार मेरी और मुड़तीं और Awww कह रही थीं. उन्हें फिल्म अच्छी लगी, मुझ पर गर्व है और मैं इस बात से बहुत ज्यादा खुश हूं.’ इससे पहले रणवीर ने एक वीडियो शेयर करते हुए भी खुलासा किया था कि कैसे दोनों ने साथ में फिल्म एंजॉय की. वीडियो में वह ‘व्हाट झुमका’ गाने का हुकस्टेप करती भी नजर आईं. वीडियो में, रणवीर सिंह दीपिका से कहते हैं, “बेबी इस तरफ रॉकी रंधावा है.”