राजस्थान में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है और इसको लेकर अधिकतर एग्जिट पोल में दावा किया गया है. गुरुवार को सामने आए आंकड़ों में यह माना जा रहा है कि राजस्थान में स्पष्ट तौर पर भाजपा को बहुमत मिल जाएगा. जन की बात, PMARQ, ETG, MATRIGE CVOTER के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए बताया गया है. 200 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 101 सीटों पर जीत की जरूरत होती है.
राजस्थान के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बागियों और अन्य को 14 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं. पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100 सीट, बीजेपी को 100 से 110 सीट मिल रही हैं. PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस 75, भाजपा को 115 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 64, भाजपा को 118 और अन्य को 17 सीटों पर जीत का संकेत दिया है.
MATRIZE का दावा कि भाजपा को 122 सीटें मिलने का दावा
AXIS MY INDIA ने कांग्रेस को 96 सीटें, भाजपा को 90 सीटें और अन्य को 13 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है. MATRIZE के अनुसार कांग्रेस को 70, भाजपा को 122 और अन्य को 7 सीटें मिलने के संकेत हैं. CNX के एग्जिट पोल में 99 सीटें कांग्रेस को और भाजपा को 85 सीटें मिलने का अनुमान है तो अन्य को 15 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया है.
CVOTER के एग्जिट पोल में भाजपा को 104 सीटें मिलने का दावा
CVOTER के एग्जिट पोल अनुमान में कांग्रेस को 81, भाजपा को 104 और अन्य को 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. पोल ऑफ पोल में कांग्रेस को 80 सीटें, भाजपा को 106 सीटें और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 74 और भाजपा को 111 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस को 62 से 85 सीटों का अनुमान है तो यहां राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के संकेत है और उसे 100 से 122 सीटें मिलने का रुझान मिला है. राजस्थान में अन्य को 14 से 15 सीट मिलने का दावा किया है.