प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से मंगलवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुलाकात की और कहा कि एशियाई खेलों में देश ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “…आज जब आप सफल होकर आए हैं तो मुझे लग रहा है कि हमारी दिशा सही है… विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मेडल भारत ने इस बार जीता है…”
PM मोदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि हमारी ‘नारी शक्ति’ ने एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह भारत की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है.” उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “100 पार की मेडल टैली के लिए आपने दिन-रात एक कर दिया. एशियन गेम्स में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव का अनुभव कर रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा, “इस बार मेडल तालिका में कम उम्र के बहुत से एथलीट्स ने अपनी जगह बनाई है. जब कम उम्र के खिलाड़ी ऊंचाई को पाते हैं तो वे हमारे खेल राष्ट्र की पहचान बनते हैं. यह खेल राष्ट्र की निशानी है… मैं उन्हें डबल बधाई देता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “हमने जितने भी खेलों में भाग लिया उसमें से ज्यादातर में कोई न कोई मेडल लेकर आए हैं… 20 इवेंट तो ऐसे थे जिनमें आज तक देश को पोडियम फिनिश मिली ही नहीं थी. अनेक खेलों में आपने एक नया रास्ता खोला है.”
भारत ने हांगझोउ एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 107 पदक जीते और वह चौथे स्थान पर रहा. एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. प्रधानमंत्री इस मौके पर खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिये बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाए भी दीं.
पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एथलीटों से बात की. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “…हमारे खिलाड़ियों ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी है और अबकी बार 100 पार करने का काम किया है. जो आज तक नहीं हुआ वो संभव कर दिखाया है… आज नया भारत नई सोच के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने निकला है…”
कार्यक्रम में भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और खेल मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए.