प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री एच.ई शेख हसीना आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. इन तीन परियोजनाएं में अखौरा-अगरतला क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक, मोंगला पोर्ट रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-2 शामिल है. इसके पहले मैत्री सुपर थर्मल पाव प्लांट की पहली यूनिट का दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने सितंबर 2022 में शुभारंभ किया था.
बता दें कि अखौरा-अगरतला क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक परियोजना के लिए भारत सरकार ने बांग्लादेश को 392.52 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. इसमें बांग्लादेश में 6.78 किलोमीटर दोहरी गेज रेल लाइन और त्रिपुरा में 5.46 किलोमीटर के साथ रेल लिंक की लंबाई 12.24 किलोमीटर है. इसके चलते सीमा पार व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.
वर्तमान में ट्रेन को अगरतला से कोलकाता पहुंचे में करीब 31 घंटे का समय लगता था कि जो कि अब घटकर 21 घंटा हो जाएगा. वहीं खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन परियोजना को भारत सरकार की रियायती कर्ज सुविधा के तहत 388.92 मिलियन डॉलर की लागत से परियोजना पूरी की गई है. इस परियोजना में मोंगला बंदरगाह और खुलना में मौजूद रेल नेटवर्क के बीच करीब 65 किलोमीटर ब्रॉड-गेज रेल मार्ग का निर्माण शामिल है.
वहीं मैत्री सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए बांग्लादेश को भारतीय रियायती वित्तपोषण योजना ऋण के तहत 1.6 अरब डॉलर मिला है. यह भारत की एनटीपीसी और बांग्लादेश की बीपीडीबी के बीच 50-50 की संयुक्त उद्यम कंपनी है.