भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. टीम इंडिया इसके बाद आईपीएल खेलेगी. उसके बाद टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी. कई खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. हार्दिक पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मैदान पर पूरी फुर्ती के साथ नजर आ रहे हैं.
वीडियो में हार्दिक गेंद फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी चोट अब पूरी तरह से ठीक हो चुके है. वह अब आईपीएल और विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि हार्दिक पंड्या करीब 3 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चोट के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया था. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी वो बाहर थे. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. जिसके चलते वे वर्ल्ड कप के कई मुकाबलों से भी बाहर रहे थे.
हार्दिक का टी20 करियर
हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए कुल 92 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1348 निकले हैं. उनका उच्चतम स्कोर 71 का रहा है. औसत करीब 25 का रहा है. वहीं, गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 92 मैचों की 82 इनिंग्स में कुल 73 विकेट लिए हैं. अब तक वह किसी मैच में 5 विकेट नहीं ले सके हैं.
हार्दिक के पास नहीं होगी कप्तानी
कुछ दिन पहले ऐसा लग रहा था कि बीसीसीआई अब रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंप सकता है. लेकिन 14 फरवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि हम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल भले हार गए हों लेकिन लगातार 10 मैच जीतकर हमने दिल जीता. मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे.