PAK vs ENG T20I: टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को परखने का मौका, जीत की लय कायम रखना चाहेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें 4 मैचों की सीरीज के तहत आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार (22) को लीड्स में खेला जाएगा. बाबर आजम की सेना आयरलैंड दौरे से सीरीज फतह कर इंग्लैंड पहुंची है वहीं जोस बटलर एंड कंपनी के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलकर स्वदेश लौटे हैं. मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी खासकर बाबर आजम और मोहम्मद रिवजान ने आयरलैंड में अच्छी बैटिंग की थी. शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है.

पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 हारने के बाद गजब की वापसी की. बाबर सेना ने शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा टी0 मैच खेले हैं. पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम इस साल पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) से लेकर विल जैक्स, फिल साल्ट और सैम करेन सहित जोस बटलर आईपीएल में खेलकर इंग्लैंड लौटे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *