अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने भारत में आयोजित होने वाले 13वें वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले बड़ा सरप्राइज दिया है. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के लिए अफगान बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर अजय जडेजा को टीम का मेंटॉर बनाया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में विश्व कप में उतर रही है. अफगान टीम तीसरी बार विश्व कप में खेलने उतर रही है. पहली बार अफगान टीम साल 2015 में वनडे विश्व कप में उतरी थी. अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को मेंटॉर बनाए जाने की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए की.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स डॉट कॉम (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘ ACB ने पूर्व भारतीय कप्तान और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजय जड़ेजा को ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगान टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया है.’ जडेजा के जुड़ने से अफगानिस्तान टीम को बड़ा फायदा होगा. उन्हें क्रिकेट का अपार अनुभव है. साथ ही जडेजा भारतीय पिचों पर कैसे उनके बैटर और बॉलर सफल हो सकते हैं इसके बारे में अफगानी खिलाड़ियों को अहम जानकारी दे सकते हैं.
अफगानिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल
वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इसके बाद अफगानी टीम 11 अक्टूबर को मेजबान भारत से भिड़ेगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से जबकि 18 को न्यूजीलैंड से होगा. हशमतुल्लाह की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से टकराएगी वहीं 30 अक्टूबर का उसका सामना श्रीलंका से होगा. अफगानिस्तान की टीम ग्रुप के अपने 7वें मैच में नीदरलैंड्स से 3 नंवबर को भिड़ेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया से उसका सामना 7 को जबकि साउथ अफ्रीका से 10 नवंबर को भिड़ंत होगी.
अजय जडेजा का करियर
दाएं हाथ के पूर्व बैटर अजय जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 हाफ सेंचुरी की मदद से 576 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 6 सेंचुरी और 30 हाफ सेचुरी जड़े हैं. उन्होंने वनडे में 5359 रन बनाए हैं. जडेजा 1996 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम इस प्रकार है: इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.