NIA की आतंकवादी-गैंगस्टर साठगांठ पर स्ट्राइक, हरियाणा-पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में 30 स्थानों पर रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों की साठगांठ मामले की जांच तेज कर दी है. इसके लिए टीमें हर संभावित शहर और स्थानों पर रेड डाल रही हैं. इसी के तहत, मंगलवार को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में भी छापे मारे. एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार को टीमों ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ में करीब 30 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इन जगहों पर कुख्यात अपराधियों की साठगांठ का नेटवर्क मजबूती के साथ फैला हुआ है.

NIA प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद और माफिया के ऐसे नेटवर्क और उनके मददगार बुनियादी ढावे को नष्ट करने के अपने प्रयासों के तहत, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हालिया महीनों में कई लक्षित रणनीतियां अपनाई हैं. इसमें आतंकवादी गतिविधियों से अर्जित आय से प्राप्त संपत्तियों की कुर्की और जब्ती भी शामिल है.

एनआईए ने क्यों की कार्रवाई

एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम करते हुए कई एनआईए टीमों ने मामले के संबंध में पकड़े गए व्यक्तियों से पूर्व पूछताछ के दौरान एकत्र की गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के माध्यम से पहचाने गए संदिग्धों से जुड़े स्थानों को टारगेट करते हुए कार्रवाई की.

जनवरी में 32 संभावित ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

NIA आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क को शिकस्त करने की पुरजोर कोशिशों में जुटी है. इसके तहत हर संभावित स्थान पर एक बाद एक छापेमारी कर रही है. बता दें कि, मंगवार की छापेमारी से पहले जनवरी में प्रतिबंधित संगठनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित तीन मामलों में उत्तर भारत में 32 स्थानों पर रेड डाली थी. इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और नकदी बरामद हुई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *