NIA को मिली बड़ी सफलता, चर्चित पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में 8वीं गिरफ्तारी, झारखंड का रहने वाला है आतंकी शहनवाज

आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हजारीबाग से आईएस आतंकी मोहम्मद शहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया है. यह पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आठवीं गिरफ्तारी की है. इसे प्रतिबंधित आतंकी समूह की गतिविधियों की जांच के क्रम में एक ‘महत्वपूर्ण घटनाक्रम’ माना जा रहा है.

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी व्यक्ति की पहचान झारखंड के हज़ारीबाग़ निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम के रूप में हुई है. वह हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित पेलावल रोड न्यू महमूदा हाउस का रहने वाला है. एनआईए ने उसपर आतंकी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, धार्मिक जगहों पर रेकी, गोली चलाने, बम बनाने व आइईडी ब्लास्ट करने का प्रशिक्षण लेने के आरोपों की पुष्टि की है.

अधिकारी ने कहा, ‘आलम विदेशी आतंकवादी संगठन की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था. आलम अपने दो सहयोगियों-मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के साथ एक सक्रिय आईएसआईएस सदस्य था, जिन्हें मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था.’

प्रवक्ता ने कहा कि आलम 19 जुलाई को पुणे पुलिस से बच निकलने में सफल रहा था और एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिससे उसके ठिकाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली और वह पकड़ा गया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *