News18 हिंदी – Hindi Newsमनोरंजन भाषा चुनें हिन्दी लाइव टीवी ऐप डाउनलोड करेंNews18 for AndroidNews18 for iPhone हमें फॉलो करें Trending Topics :#Election Date#World Cup#MP Election#Rajasthan Election होम मनोरंजन क्रिकेट विश्व कप एशियन गेम्स मनी धर्म नॉलेज टेक देश प्रदेश फूड अजब गजब लाइफ़ दुनिया वीडियो राज्य/शहर चुनें लाइव टीवी लेटेस्ट खबरें अजब गजब फोटो हेल्थ वेब स्टोरीज राशिफल ऑटो फूड करियर साहित्य ब्लॉग अमृत रत्न #MakeADent #GiveWingsToYourSavings Mission Paani होम / न्यूज / मनोरंजन / अमीरी-गरीबी की दीवार मिटाने आ रहे टाइगर श्रॉफ, ‘गणपत’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं कृति सेनन अमीरी-गरीबी की दीवार मिटाने आ रहे टाइगर श्रॉफ, ‘गणपत’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं कृति सेनन

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. टाइगर और कृति के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आज दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ हमेशा की तरह दमदार एक्शन करते नजर आए हैं. वहीं कृति सेनन पहली बार पर्दे पर एक्शन करती दिखने वाली हैं. ‘गणपत’ के ट्रेलर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

इस ट्रेलर को केवल चंद मिनटों में 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ एक लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं अगर कृति सेनन की बात करें तो एक्ट्रेस की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी जिसके बाद इस फिल्म से उनकी उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.

‘गणपत’ को वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान डायरेक्टर विकास बहल ने संभाली है. ‘गणपत’ एक पैन इंडिया फिल्म है जो  हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

अमिताभ बच्चन की दिखी झलक 
फिल्म के ट्रेलर में शानदार वीएफएक्स की झलक देखने को मिली है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का होना किसी सरप्राइज एलिमेंट से कम नहीं है. ट्रेलर में अमिताभ बच्चन के किरदार की भी एक झलक नजर आती है. एक्टर के किरदार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद इस फिल्म में बिग बी भी एक्शन करते नजर आएं.

टाइगर- कृति दूसरी बार आएंगे साथ नजर
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की साथ में ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों एक्टर्स साल  2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंति’ में नजर आए थे. इन दोनों एक्टर्स ने इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *