MP Rising: कुछ लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं, सीएम शिवराज ने कहा- हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे

मध्य प्रदेश (MP Rising) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं तो बचपन से धार्मिक हूं. जो यहां बैठे हैं वो जानते हैं. मेरी दिनचर्या धर्म और आस्था से शुरू होती है. वो लोग जरूर धार्मिक हो गए हैं, जो कभी राम का नाम लेने से डरते थे. आदि शंकराचार्य की मूर्ति का राजनीति से कोई संबंध नहीं. हमारी संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य दुनिया को दिशा दिखा सकते हैं. सरकार का काम केवल पुलिया, रोड बनाना नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बनाना भी सरकार का काम है. सृष्टि के कण-कण में भगवान का वास है. हम सभी एक जैसे हैं. दुनिया में जितने वाद-विवाद हैं, उनको सबको दिशा हमारा अद्वैत सिद्धांत दिखाता है. इसलिए पीएम मोदी ने जी-20 की थीम रखी वसुधैव कुटुम्बकम.

सीएम चौहान ने काह कि हमने एक नहीं अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया. अभी और मंदिर बनवाएंगे. कई देवी-देवताओं के लोक बनाए जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में सीएम चौहान ने कहा कि लोग सोचते थे कि बीजेपी जीतेगी या नहीं जीतेगी. कर्नाटक में जीत के बाद हमारे प्रतिद्वंद्वी सोचते थे कि वो जीतेंगे. आज उनसे पूछो उनकी क्या हालत है. मुझे तो पता नहीं चला कि कितने साल हो गए सत्ता में. पार्टी ने जो कहा हम काम करते गए. जब तक जिएंगे, काम करेंगे. कांग्रेस से खुद सरकार संभालते नहीं बना. कांग्रेस खुद टूटकर आ गई. पीएम मोदी का नाम एेसा है कि उनके नाम पर पूरा देश एकजुट होता है. उनके नाम की लहर चलती है. I.N.D.I.A. गठबंधन पर सीएम चौहान ने कहा कि बाढ़ में जान बचाने के लिए सभी जीव एक ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं. सांसद विधूड़ी को लेकर सीएम चौहान ने कहा कि हम अमर्यादित आचरण के विरोधी हैं.

सनातन को खत्म करने वाले खत्म हो गए- सीएम चौहान
सनातन विवाद को लेकर सीएम चौहान ने कहा कि सनातन धर्म का न आदि था, न अंत है. सनातन कहता है विश्व का कल्याण हो. इस भारत ने केवल अपने कल्याण की बात नहीं की. हमने सभी की मंगलकामना की. कई लोग आए सनातन को खत्म करने के लिए, वे खत्म हो गए. लेकिन, सनातन खत्म नहीं हुआ. मैं सोनिया गांधी जी से इस मामले में स्पष्टीकरण चाहता हूं. वे देश को जवाब दें. अगर किसी और के बारे में ये टिप्पणी की जाती तो देश में अशांति फैल जाती है. हम सनातन का अपमान नहीं सहेंगे. छुद्र स्वार्थी लोग केवल अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए भारत के टुकड़े करना चाहते हैं. समाज को बांटना चाहते हैं. भारत को तेजी से बढ़ते देखना नहीं चाहते. ये षड्यंत्र कर रहे हैं. लेकिन ये कामयाब नहीं होंगे. भारत को हम बंटने नहीं देंगे. बीजेपी के लिए विकास और जन कल्याण चुनाव के मुद्दे हैं. जब सनातन का अपमान हो तो कमलनाथ मौनी बाबा बन जाते हैं.

प्रियंका गांधी का एमपी में कोई असर नहीं- सीएम चौहान
सीएम चौहान ने कहा कि प्रियंका गांधी का असर होना होता तो उत्तर प्रदेश में हो जाता. वहां जमानत जब्त हो गई. जिसके दिल में तड़प होगी वो ही घोषणा करते हैं. जिनके दिल में कुछ नहीं वो घोषणाएं क्या करेंगे. पिछले मुख्यमंत्री रोते ही रहते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है. मैं कहता हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कंगाल नहीं हैं. मैंने कैपिटल एक्सपेंडिचर कम नहीं होने दिया है. हाईवे बन रहे हैं, सिंचाई की योजना बन रही है, सीएम राइज स्कूल खुल रहे हैं, चारों ओर निर्माण और विकास के काम हो रहे हैं. लाड़ली बहनाओं को तीन हजार देकर रहूंगा मैं. ये रेवड़ी नहीं है. हम बहनों का दुख दूर कर रहे हैं. एक बार हमसे बुजुर्गों ने कहा कि तीर्थ करवा दो. हमने तीर्थ योजना शुरू कर दी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *