Mission Raniganj: बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स, लेकिन ऑस्कर में दिखाएगी दम! अक्षय की फिल्म के लिए मेकर्स ने बनाया तगड़ा प्लान!

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. अब आज ‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी दर्शकों को एक बड़ी खबर दी है. ‘मिशन रानीगंज’ के मेकर्स ने इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजने का फैसला किया है. ये फिल्म मेकर्स द्वारा स्वतंत्र रूप से ऑस्कर में प्रस्तुत की जाएगी. इससे पहले फिल्म ‘आरआरआर’ को मेकर्स द्वारा स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए भेजा गया था.

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने एक बार फिर फिल्म ‘केसरी’ का जादू बिखेरने की कोशिश की है, लेकिन वह इस कोशिश में कुछ खास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं. मजबूत कहानी और बेहतरीन अभिनय के बावजूद भी फिल्म कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं दिखा पाई है.

‘मिशन रानीगंज’ वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान टीनू सुरेश देसाई ने संभाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह का किरदार निभाते नजर आते हैं. फिल्म भले ही बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई हो, लेकिन अक्षय के अभिनय को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

‘2018’ होगी भारत की एंट्री-
अब अगर ऑस्कर अवॉर्ड की बात करें तो इस साल भारत की ऑफिशियल एंट्री मलयालम फिल्म ‘2018’ होगी. ये फिल्म साल 2018 में केरल में आई भयंकर बाढ़ पर आधारित है. इस नेचुरल डिजास्टर के चलते लाखों लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया था. इस फिल्म में एक्टर टोविनो थॉमस और तन्वी लीड रोल में नजर  आए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *