KKR vs SRH, Qualifier 1 Pitch Report: अहमदाबाद में होगी रनों की बारिश या गेंदबाजों का रहेगा राज? जानिए पिच का मिजाज

टेबल टॉपर कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरे नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल क्वालीफायर 1 का मैच मंगलवार (21 मई) को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम करी पिच कैसा कैसा व्यवहार करेगी. चलिए हम आपको इस पिच के बारे में बताते हैं कि यहां पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए और इस पिच पर औसत स्कोर क्या है. केकेआर लीग स्टेज में 20 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रही जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफायर 1 के लिए क्वालीफाई किया.

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाज कमाल दिखा सकते हैं. बाद में यह पिच स्पिनर्स के लिए भी मदद करती है. हालांकि यहां हमेशा लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. क्योंकि पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में पिच बैटिंग के लिए ज्यादा आसान हो जाती है. अहमदाबाद में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वह चेज करना पसंद करेगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *