Kantara 2 : पहले से ज्यादा खतरनाक होगी ‘कांतारा 2’! खून से सने दिखे ऋषभ शेट्टी, रोंगटे खड़ा कर देने वाला Teaser आउट

एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने 2022 कन्नड़ सुपरहिट फिल्म ‘कंतारा’ में एक्टिंग और डायरेक्शन कर इतिहास रच दिया है. कर्नाटक में जबरदस्त ब्लॉकबस्टर होने के बाद फिल्म को पूरे देश में कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया और पूरे भारत में इसने बुलंदी के झंडे गाड़ दिए. इसके बाद से लोग फैंस फिल्म की सीक्वल की मांग कर रहे थे, जिसे मेकर्स ने भी हाथों-हाथ लिया और इसके अगले सीजन का अनाउंसमेंट किया और अब, ‘कंतारा 2’ का पहला लुक भी जारी कर दिया है. मेकर्स ने इसका टाइटल ‘कंतारा लीजेंड: चैप्टर 1’ रखा है.

‘कंतारा लीजेंड: चैप्टर 1’ के फर्स्ट लुक में रक्षित शेट्टी का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है. पोस्टर में एक कहानी का हिस्सा देखने को मिल रहा है, जिस पर कंतारा आधारित थी. फर्स्ट लुक में ऋषभ को एक रहस्यमय और अंधेरे से घिरे कुएं या खाई के बीच दिख रहे हैं. ऊपर एक रोशनी दिख रही है और उनकी और कई लो आग रहे हैं. जैसे वह उस खाई या कूद रहे हैं.

ऋषभ एक हाथ में फरसा और दूसरे में त्रिशुल लिए हुए हैं. उनपर कुछ लोग हमला करने के लिए आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए ऋषभ शेट्टी ने लिखा,”दैवीय धरती में कदम रखते हुए.” मेकर्स ने कंतारा लीजेंड: चैप्टर 1′ का अनाउंटमेंट टीजर भी जारी किया है. इस टीजर की शुरुआत में पिछली फिल्म के कुछ सीन दिखाते हैं.

वीडियो की शुरुआत प्रसिद्ध और परिचित दहाड़ से होती है, जिसे पहली फिल्म में सुना गया था. इसके साथ ही इसका फ्यूचर और पास्ट से कनेक्शन दिखाते हैं. फिर ‘कदंब’ के पैदा होने की कहानी की झलक दिखाते हैं. फिर ऋषभ शेट्टी का खतरनाक लुक सामने आता है. उनके शरीर पर खून की धाराएं बहती हुईं दिखाई देती हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *