Kantara 2 की स्क्रिप्ट तैयार, ऑडिशन शुरु, 18 से 60 साल के पुरुष- महिलाओं को मिलेगा फिल्म में काम करने का मौका

कभी-कभी चमत्कार सच में होते हैं और इसके लिए कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ का जिक्र सबसे पहले किया जाना चाहिए. कन्नड़ में एक छोटी फिल्म के रूप में शुरू हुई कंतारा प्रभंजनम ने उत्तर के साथ-साथ दक्षिण में भी दर्शकों को भी काफी इंप्रेस किया है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो गया है और अब इसके सीक्वल का लाखों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल इसके दूसरा भाग की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. हाल ही में इसके लीड हीरो ने ट्वीट कर बताया कि इस फिल्म में नए कलाकारों के लिए ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे.

कंतारा फिल्म का निर्देशन हीरो ऋषभ शेट्टी ने किया है और वे इसके लीड हीरो हैं जिन्होंने इसे ऐसे बनाया कि फिल्म की कहानी जंगल में आग की तरह हर ओर फैल गई थी. इसके दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट का पूरा काम पूरा हो चुका है और हाल ही में पता चला है कि इस फिल्म में काम करने के लिए नए कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं.

कांतारा के मेकर्स ने 30 से 60 साल के बीच के पुरुषों और 18 से 60 साल के बीच की महिलाओं को कास्टिंग के लिए बुलाया है. अब देखना होगा कि ऋषभ शेट्टी के कैशिंग कॉल को किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है. कई महत्वाकांक्षी युवा पहले से ही फिल्मों में अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बता दें कि ये उनके लिए सुनहरा मौका है और यह देखा जाना चाहिए कि कई लोग मौके का फायदा उठाएंगे.

जब कांतारा तेलुगू में रिलीज हुई थी, उस समय चिरंजीवी की गॉडफादर भी आई थी और इसने दिवाली पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों के कलेक्शन पर बड़ा असर डाला था. हमारे दर्शकों के लिए अंजान एक्टर ऋषभ शेट्टी की कंतारा फिल्म उस समय हर उद्योग में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. कंतारा द लीजेंड कर्नाटक में वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें भगवान विष्णु के वराह अवतार की झलक देखने को मिलती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *