K-Drama ही नहीं, ये कोरियन मूवी भी है बेमिसाल, ऑस्कर में भी खूब दिखाया दम, फिल्म की स्टोरी लाइन ने जीत लिया था दिल

भारत में इन दिनों युवाओं के बीच के-ड्रामा और के-पॉप का क्रेज लगातार बढ़ते ही जा रहा है. दर्शक तेजी से के-ड्रामा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में कोरियन फिल्म भी मनोरंजन और सामाजिक संदेश देने के मामले में पीछे नहीं हैं. कई फिल्मों ने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजाया है. आज एक ऐसी ही कोरियन फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने दुनिया भर में अपना जलवा बिखेरा था. साथ ही इस फिल्म ने साल 2020 में ऑस्कर अवॉर्ड में भी अपना दम दिखाया था.

आज जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो साल 2019 में आई फिल्म ‘पैरासाइट’ है. इस फिल्म ने अपनी दमदार स्टोरीलाइन और शानदार अभिनय के दम पर पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा था. फिल्म ‘पैरासाइट’ में अमीरी और गरीबी के बीच के फासले को बखूबी दर्शाया गया था. ये फिल्म बताती है कि कैसे गरीबी और लाचारी इंसान को कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कोरियाई फिल्म का बजट केवल 128 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 21 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.  ‘पैरासाइट’ ने दुनियाभर के दर्शकों और क्रिटिक्स पर अमिट छाप छोड़ी थी. ऐसे में अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर उपलब्ध है. इससे पहले ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम कर चुकी है.

ओटीटी पर है कोरियन फिल्मों जलवा
अब अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो इन सभी प्लेटफॉर्म पर कोरियन फिल्मों और ड्रामा का जबरदस्त क्रेज है. ‘स्किविड गेम्स’ और ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ जैसी सीरीज इन सभी प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रिय हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *