इजरायल (Israel) और आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है. वहीं भारत ने इजरायल को अपना समर्थन दिया है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से बात की. उन्होंने नेतन्याहू के साथ बात करते हुए एकजुटता व्यक्त की. PM मोदी का बयान ऐसे समय में आया है जब हमास की ओर से लगातार हिंसा जारी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में X पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.’
बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के अभूतपूर्व हमले के बाद से अब तक इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 1600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इजरायल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं और 2,600 घायल हुए हैं. वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली हवाई हमले में 143 बच्चों और 105 महिलाओं सहित 704 लोग मारे गए हैं और चार हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं.
इस बीच इजरायल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने दक्षिण में प्रभावी नियंत्रण हासिल कर लिया है और सीमा पर पूर्ण नियंत्रण बहाल कर लिया है. इजरायल ने भी जवाबी हमला भी तेज कर दिया है. हमास के हमले के बाद इजरायली सेना अब उसके ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है. इसी कड़ी में इजरायल सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम इन ठिकानों पर हवाई हमलों का वीडियो जारी किया है. वहीं हमास ने सोमवार को कहा कि उसने इजरायली हवाई हमलों के जवाब में इजरायल के दक्षिणी शहर अशदोद और अश्कलोन की ओर 120 रॉकेट दागे.