आईपीएल (IPL 2024) के लिए रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट टीमों ने जारी कर दी है. मिनी ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी, जिनसे उनकी टीमों ने किनारा कर लिया है. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है जिसने पिछला सीजन सबसे नीचे रहकर खत्म किया था. दिल्ली ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और इतने ही प्लेयर्स को अपने खेमें में बनाए रखा है. रिलीज किए गए प्लेयर्स में मनीष पांडे और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
मनीष पांडे और सरफराज खान ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से निराश किया था. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़े करने वाले सरफराज खान पर दिल्ली की टीम ने भरोसा जताया था. लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. उन्होंने आईपीएल 2023 में 4 मैच में महज 53 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन का रहा. वहीं, बात करें मनीष पांडे की तो उन्होंने 10 मैच की 9 पारियों में महज 160 रन बनाए थे. उन्होंने इन पारियों में महज 1 अर्धशतक ठोका था. लेकिन मौजूदा समय में मनीष पांडे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछली 6 पारियों में 2 अर्धशतक जमाए हैं. इन दोनों के अलावा भी दिल्ली ने कई प्लेयर्स से किनारा कर लिया है.
दिल्ली द्वारा रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, यश ढुल, प्रवीन दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एंगीडी, खलील अहमद, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा
दिल्ली के रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट
राईली रूसो, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुश्ताफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटि, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग, जॉन्सन चार्ल्स.