वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में करोड़ों का फायदा हुआ है. टी20 लीग के लिए ऑक्शन दुबई में चल रहा है. जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की ऐसी बारिश हुई कि हर कोई हैरान रह गया. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिचेल का भी नाम है जिन्हें वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से 14.25 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
डेरिल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 में मिडिल ऑर्डर में धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने मेगा इवेंट में 10 मैच में 552 रन ठोके. जिसमें मिचेल के नाम 2 शतक और इतने की अर्धशतक शामिल थे. न्यूजीलैंड के इस धांसू खिलाड़ी के लिए पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमें मिचेल पर 10 करोड़ से ज्यादा रकम खर्च करने को तैयार थी. लेकिन 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मिचेल को अपने खेमें में शामिल कर लिया.
2022 में मिले थे कितने रुपये
डेरिल मिचेल पर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने दांव खेला था. राजस्थान की टीम ने उन्हें महज 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने राजस्थान के लिए महज 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने महज 33 रन ही बनाए थे. अब वर्ल्ड कप में आतिशी बैटिंग करने के बाद उन्हें 14.25 करोड़ रुपये का फायदा मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एमएस धोनी उन्हें किस तरह से प्रयोग करते हैं.