आईपीएल (IPL 2024) का बुखार चारो तरफ छाया हुआ है. मिनी ऑक्शन में महज 24 घंटे का समय बाकी है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलेगी. इस लिस्ट में रचिन रवींद्र ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत कुछ खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे इसकी भविष्यवाणी टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन ने एक वीडियो के जरिए कर दी है.
रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित कर लिया. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने मेगा इवेंट में 3 शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 578 रन ठोक दिए. रचिन वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर में नंबर-5 पर रहे. इसके बाद अब इस धांसू खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के लिए भी अपना नाम दिया है. जिसमें उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये सेट किया है. अश्विन ने 9 प्लेयर्स के बारे में भविष्यवाणी की है कि ऑक्शन में उन्हें कितना पैसा मिलेगा.
रचिन रवींद्र को मिलेंगे 4-7 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को रिलीज कर दिया है. अश्विन के मुताबिक इस खिलाड़ी को 10 से 14 करोड़ रुपये के बीच खरीदा जा सकता है. रचिन रवींद्र का प्राइज उन्होंने 4 से 7 करोड़ रुपये के बीच रखा. हर्षल पटेल (7-10 करोड़ रुपये), रोवमैन पॉवेल (4-7 करोड़ रुपये), जेराल्ड कोइट्जे (7-10 करोड़ रुपये), ट्रेविस हेड (2-4 करोड़ रुपये), उमेश यादव (4-7 करोड़ रुपये). 10 करोड़ से ज्यादा पैसों वाले खिलाड़ियों में अश्विन ने दो दिग्गजों को चुना है.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान कमिंस को अश्विन के मुताबिक 14 करोड़ से ज्यादा रुपये मिलेंगे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी इसी श्रेणी में शामिल हैं. वहीं, श्रीलंका के फिरकी मास्टर वानिंदु हसरंगा को अश्विन के मुताबिक 10 से 14 करोड़ रुपये मिलेंगे.