IPL 2024: 22 मार्च से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, किस टीम के बीच खेला जाएगा पहला मैच? कैसे देखें लाइव

आईपीएल 2024 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. 22 मार्च से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. फैंस के मन में सवाल ये है कि पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल 2024 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम  में खेला जाएगा. चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक हैं तो वहीं, आरसीबी का प्रदर्शन पूरे आईपीएल उतार-चढ़ाव वाला रहा है.

आईपीएल 2024 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंगे. धोनी अपनी टीम सीएसके को 5 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. वहीं, आरसीबी की कप्तानी में बदलाव होते रहे हैं. लेकिन कोई भी खिलाड़ी टीम को खिताब नहीं जिता सका है. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा.

कैसे देखें लाइव
अगर आप मोबाईल या लैपटॉप यूडर हैं तो आईपीएल 2024 मुकाबलों की मोबाइल पर फ्री में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. वहीं, टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर जा सकते हैं.

आरसीबी का फुल स्क्वॉड: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान) , यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर.

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड– एमएस धोनी (कप्तान) , अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *