क्रिकेट फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वह पल आ गया. आईपीएल 2024 के 17वें एडिशन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पहले मैच में धोनी के धुरंधर विराट कोहली की टीम से भिड़ेंगे जिसकी अगुआई फाफ डुप्लेसी करेंगे. यानी पहला मैच धोनी के घर में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. पिछली बार की उप विजेता गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे जिन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को 2023 में टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया था. यह मैच 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए जो शेड्यूल जारी किया है वह 17 दिन का है जिसमें 21 मैच खेले जाएंगे. इस दौरान 4 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs Delhi Capitals) टीमें पहले डबल हेडर मैच में टकराएंगे. दिन का यह पहला मैच होगा जो 23 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा जबकि दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम सीजन की शुरुआत अपने घर से करेगी. उसका पहला मैच लखउन सुपर जॉयंट्स के खिलाफ है.
दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी
पहले फेज में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक भी मैच अपने घर पर नहीं खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने दो घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी. बीसीसीआई दूसरे फेज के लिए शेड्यूल का ऐलान इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद करेगी.