सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स से मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण इस सीजन में नहीं खेल पाए सनराइजर्स के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इस बात की पुष्ट कर दी. हैदराबाद की इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के बाकी मैचों के लिए वानिंदु हसरंगा की जगह लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को टीम में शामिल कर लिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने हसरंगा को पिछले साल 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन बाएं पैर की एड़ी में दर्द के कारण वह इस साल आईपीएल से बाहर हो गए. 2016 के चैंपियन हैदराबाद ने हसरंगा की जगह 22 वर्षीय विजयकांत को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लेग स्पिनर विजयकांत श्रीलंका के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
विजयकांत व्यासकांत 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर सनराइजर्स से जुड़े हैं. आईपीएल ने बयान जारी कर कहा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बाकी मुकाबलों के लिए चोटिल वानिंदु हसरंगा के विकल्प के रूप में विजयकांत व्यासकांत को अनुबंधित किया है.’
विजयकांत के सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने की खबर उस दिन आई, जिस दिन उसका सामना पंजाब किंग्स से होना है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों ने ही टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मैच जीते हैं.