आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित होगा. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. लखनऊ और राजस्थान की टीमों ने खिलाड़ियों के बीच फेरबदल किया, वहीं लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान बदले जाने की खबरें तेज हैं. माना जा रहा है हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं. यदि ऐसा होता है तो गुजरात टाइटंस मिनी ऑक्शन में एक कप्तान की तलाश में होगी. गुजरात की नजरें 2023 के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस पर होंगी जो एक साल बाद वापसी कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में पैट कमिंस ने अपनी टीम को शानदार तरीके से संभाला और फाइनल तक लेकर आए. फाइनल मुकाबले में लगातार 10 मैच जीतकर आ रही टीम इंडिया को कमिंस एंड कंपनी ने ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिआई कप्तान अब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुके हैं, जिसको लेकर उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी करने का फैसला किया है. वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रहते कमिंस ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था और पूरा फोकस बड़े टूर्नामेंट्स पर किया. नतीजन उनकी टीम दोनों आईसीसी ट्रॉफी की मालिक बनी. लेकिन अब मिनी ऑक्शन में कई टीमों की नजरें उनपर रहेंगी.