रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतकर आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. आरसीबी ने आईपीएल के करो मरो मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 27 रन से हराकर चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. इस मुकाबले के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला जब आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच लपका. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 15वां ओवर मोहम्मद सिराज डालने के लिए आए थे. उस समय सीएसके के लिए मिचेस सैंटनर और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे. आखिरी गेंद पर स्ट्राइक मिचेल सैंटनर के पास थी. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए. मिड ऑफ पर खड़े फाफ डुप्लेसी ने कोई गलती नहीं की. हवा में उड़ते हुए उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच लपका. सैंटनर 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
बल्ले से भी मचाया धमाल
कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. डुप्लेसी ने 54 रन की पारी 39 गेंदों में खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा. अपनी पारी के दौरान फाफ ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वह 13वें ओवर में मिचेल सैंटनर के हाथों रन आउट हो गए. सैंटनर के हाथ से लगती हुई गेंद स्टंप्स में जा लगी. थर्ड अंपायर को लगा कि डुप्लेसी का बल्ला हवा में था. इसलिए उन्होंने आउट कर करार दिया.