IPL 2024: आरसीबी की 2 बड़ी कमजोरियां इस बार भी नहीं हुईं दूर, विराट का सपना फिर ना रह जाए अधूरा!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने तब राहत की सांस ली जब विराट कोहली (Virat Kohli) टीम से जुड़ गए. आरसीबी ने विराट के कैंप जॉइन करने का वीडियो डाला, जिस पर आए कॉमेंट्स बताते हैं कि टीम के फैंस कितने उत्साहित हैं. लेकिन क्या यह उत्साह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अंत तक बना रहेगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए पिछले 16 सीजन की तरह इस बार भी राह मुश्किल नजर आ रही है. उसकी टीम कॉम्बिनेशन में कई कमजोरयां पहले से ही नजर आने लगी हैं.

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हो रही है. इस टी20 लीग की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स मुकाबले (RCB vs CSK) से हो रही है. टीम कॉम्बिनेशन देखें तो बैंगलोर का संतुलन गड़बड़ाया नजर आ रहा है. टीम में एक ओर जहां बेहतरीन बैटर्स की भरमार है तो बॉलिंग अटैक बहुत भरोसेमंद नजर नहीं आता. इस पर बात करने से पहले जान लेते हैं कि इस टीम में कौन-कौन हैं.

आरसीबी की पूरी टीम (RCB Squad): फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

7 नंबर तक दमदार बैटर
स्पष्ट है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में बैटिंग में बड़े-बड़े नाम हैं. फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) टॉप-7 में बैटिंग करते नजर आ सकते हैं. इनमें से मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन गेंदबाजी में भी दो-दो हाथ करेंगे. यानी इस टीम को 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की ही जरूरत होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *