इंडियन प्रीमियर लीग के हर एक मैच के साथ टीमों के प्लेऑफ खेलने की उम्मीद टूट और बन रही है. रविवार को 14 मई को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की. इस मैच के नतीजे ने जहां बैंगलोर की उम्मीदों को बनाए रखा है वहीं दिल्ली को जोरदार झटका दिया. हालांकि दोनों ही टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी.
आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. फैंस भले ही अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे है लेकिन यह नामुमकिन जैसा ही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार ने लगभग टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब यह टीम महज 14 अंकों तक पहुंच सकती है और आगे जाना उसके नेट रन रन के आधार पर तय होगा जो इस वक्त तो बेहद खराब है.
बाहर होने वाली चौथी टीम
इस वक्त अंक तालिका पर नजर डाले तो चार टीमें आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. भले ही टीम के पास 14 अंकों तक पहुंचने का मौका हो लेकिन आगले दौर में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं जबकि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की हल्की सी उम्मीद बाकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले लगातार 5 मैच जीते हैं लेकिन उसके भी आगे जाने की उम्मीद बेहद कम है.