इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सुपर स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चा एक बार फिर से जोर पकड़ चुकी है. पिछले कई सीजन से उनके संन्यास को लेकर बातें होती रही है. दुबई में हुई मिनी ऑक्शन के बाद फिर यह यह बात उठने लगी है क्या यह धुरंधर इस सीजन के बाद संन्यास की घोषणा करने वाला है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शामिल है. इस टीम ने अब तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. यह सभी जीत चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हासिल हुई है. साल 2020 में इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. तब से हर बार जब भी धोनी आईपीएल खेलने उतरे हैं उनके संन्यास को लेकर बातें उठती है.
धोनी के आईपीएल से संन्यास पर चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने अपनी बात रखी है. उन्होंने टाइम्स नाउ से बता करते हुए कहा, महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर को लेकर जो भी फैसला होगा खुद ही करेंगे. उनका भविष्य वो खुद ही तय करेंगे. इस बारे में हममें से किसी को भी कोई जानकारी नहीं तो इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते.
आगे उन्होंने कहा, धोनी ने इस सीजन के बाद खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक हमें कुछ भी नहीं बताया. चेन्नई की टीम के कप्तान ने इस को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं. ऐसे में जो भी फैसला होगा धोनी खुद ही करेंगे.