आईपीएल (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन में महज 3 दिन का समय बचा हुआ है. 19 दिसंबर को सभी टीमें अपने खेमें को मजबूत करने के लिए शानदार खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगी. ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें से एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी लड़ाई हो सकती है. महज 24 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में मौके पर चौका लगाकर रनों का अंबार खड़ा कर दिया. लेकिन इस हरफनमौला प्लेयर का टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.
हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र की, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र भले ही बैटिंग में बाजीगर साबित हुए. लेकिन मेगा इवेंट से पहले उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी सभी का ध्यान खींचा था. वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र ने 10 मैच में 578 रन ठोक डाले और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स में अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी ठोक कई रिकॉर्ड्स खुद के नाम दर्ज कराए. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रवींद्र की बल्लेबाजी के चर्चे चारो तरफ हैं. उन्होंने अपना नाम आईपीएल के 17वें सीजन के लिए भी दिया है. लेकिन टी20 फॉर्मेट में अभी तक वे वनडे वाला अंदाज दिखान में कामयाब नहीं हुए हैं.
अभी तक खेले 18 टी20 मैच
रचिन रवींद्र अभी तक 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इन मुकाबलों में 145 रन ही बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 45 का रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. अब देखना होगा इन आंकड़ों को देखते हुए कौन सी टीम उनपर दांव खेलती है. आईपीएल 2024 के लिए रचिन रवींद्र का बेस प्राइज 50 लाख रुपये है.
वनडे वर्ल्ड कप के बाद रचिन रवींद्र का कद काफी बढ़ गया है. ऐसे में यह कहने में गुरेज नहीं होगा कि उनपर टीमें बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं. रचिन शुरुआत में वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे लेकिन माइकल ब्रेसवेल के स्थान पर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था.